राजस्थानी जागृति समिति की बैठक संपन्न

Rajasthani Jagriti Committee meeting conducted
हैदराबाद, राजस्थानी जागृति समिति, हैदराबाद के तत्वावधान में पितृपक्ष माह पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आगामी 15 से 21 सितंबर तक सिद्दिअम्बर बाजार स्थित बाहेती भवन में किया जाएगा। इस संदर्भ में सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया गया।

आज यहाँ समिति के अध्यक्ष श्रीनिवास सोमाणी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक अग्रवाल समाज, अत्तापुर के अध्यक्ष रामअवतार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। रामअवतार गुप्ता ने सभी धर्म प्रेमियों से श्रीमद् भागवत कथा में अधिक से अधिक इष्ट मित्रों व परिजनों सहित भाग लेने का आग्रह किया। श्रीनिवास सोमाणी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक होगी, जिसमें कथा व्यास श्रद्धेय शिवानंद भाई श्री नैमिषारण्य कथा का रसपान कराएँगे। कथा की व्यवस्था के लिए जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं। इनमें कथा व्यास मंच व्यवस्था संयोजक जयप्रकाश लड्डा, पंडाल व्यवस्था संयोजक सुरेश कुमार तिवारी, कथा स्थल पर धार्मिक बंधुओं को सुचारू रूप से बैठने की व्यवस्था संयोजक बद्रीविशाल तोष्णीवाल, द्वारकादास मूंदड़ा, सायं आरती के पश्चात प्रसाद (भोजन) व्यवस्था संयोजक भगवानदास राठी, गोविन्द बिरादर, कमल भट्टड़, नटवरलाल दरक, चाय पानी की व्यवस्था संयोजक प्रेम परवाल, कार्यालय व्यवस्था संयोजक बालाप्रसाद लड्डा, धन संग्रह व्यवस्था संयोजक श्रीनिवास सोमाणी, संजय राठी, कथा स्थल पर अतिथि के रूप में आमंत्रित को सम्मानित करने के लिए संयोजक अशोक कुमार हीरावत शामिल हैं। उन्होंने धार्मिक बंधनों से को कथा में भोजन के लिए सहयोग करने का आग्रह किया।

अवसर पर उपाध्यक्ष प्रेमचंद मुणोत, मंत्री अशोक हीरावत, कोषाध्यक्ष संजय राठी, भगवानदास राठी, बाला प्रसाद लड्डा, बद्रीविशाल तोष्णीवाल उपस्थित थे। बैठक का आभार रामदेव नागला ने व्यक्त किया।
Comments System WIDGET PACK