रिचर्डसन विश्व कप के बाद ICC सीईओ पद से हटेंगे

Richardson to step down after World Cup 4July2018
 दुबई, 3 जुलाई-(भाषा)
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (अाईसीसी) ने अाज पुष्टि की कि अाईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप के बाद अपने कार्यकाल के खत्म होने के बाद पद से हट जाएँगे। रिचर्डसन ने पहले ही अाईसीसी को सूचित कर दिया है कि वह अपने कार्यकाल को नहीं बढ़ाना चाहते है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर रिचर्डसन अाईसीसी से 2002 में महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) के पद पर जुड़े थे और 2012 में हारून लोगार्ट के हटने के बाद वह सीईओ बने। यह पता चला है कि रिचर्डसन के संभावित उत्तराधिकारी के लिए जल्द ही वैश्विक भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अाईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा कि अाईसीसी बोर्ड की ओर से, मैं डेविड को पिछले 16 वर्षों के दौरान क्रिकेट के प्रति उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ, विशेष रूप से, पिछले छह वर्षों में सीईओ के रूप में उनकी सेवा को। रिचर्डसन ने कहा कि किसी भी क्रिकेटर के लिए सबसे मुश्किल समय तब होता है, जब वह संन्यास लेने वाला होता है। मेरे लिए अागामी अाईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बाद अलविदा कहने का सही समय है। अाईसीसी में अपने कार्यकाल का मैंने पूरा लुत्फ उठाया।
Comments System WIDGET PACK