अांध्र-प्रदेश के नये डीजीपी बने अार.पी. ठर्किंुर

RP Thakur appointed Andhra Pradesh's new DGP 1July2018
अमरावती, 30 जून-(मिकीप डेस्क)
अांध्र-प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में अार.पी. ठाकुर को नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री नारा चन्द्रबाबू नायुडू के अावास पर शनिवार को हुई बैठक में विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया। अार.पी. ठाकुर के नाम की घोषणा करने के बाद मुख्यमंत्री क़ड़पा के लिए रवाना हो गए। सरकार ने ठाकुर की नियुक्ति का अादेश जारी कर दिया है। वे फिलहाल एसीपी के रूप में कार्यरत हैं।

1986 बैच के अाईपीएस अधिकारी ठाकुर संयुक्त राज्य में कई पदों पर काम कर चुके हैं। उनका जन्म 1 जुकीई 1961 में हुअा था। उनका पूरा नाम रामप्रकाश ठाकुर है। अाईअाईटी कानपुर के सिविल इंजनियरिंग विभाग में बैचलर अॉफ टेक्नॉकीजी की पढ़ाई पूरी करने के बाद 15 दिसंबर 1986 को उन्होंने अाईपीएस अधिकारी की जिम्मेदारी संभाली। वह हैदराबाद के राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वरंगल जिले में एएसपी, पश्चिम गोदावरी, कड़पा, कृष्णा और वरंगल जिले में पुलिस अधीक्षक एवं जोनल हैदराबाद में डीसीपी के रूप में भी काम कर चुके हैं।
Comments System WIDGET PACK