सेलिंग चैम्पियनशिप अारंभ

Sailing Championship begins 3July2018
हैदराबाद, 3 जुलाई-(सी. सुधर्किंर)
ईएमई सेलिंग असोसिएशन (ईएमईएसए) एवं सिकन्दराबाद सेलिंग क्लब (एसएससी) के तत्वावधान में अायोजित सीनियर मल्टी क्लास सेलिंग चैम्पियनशिप-2018 का उद्घाटन अाज हुसैन सागर झील में प्रदेश सरकार के अाईटी मंत्री के. तारक रामाराव ने किया।

मंत्री के. तारक रामाराव ने कहा कि तेलंगाना सरकार खेलकूद को बढ़ावा दे रही है। सेलिंग जैसे खेल को तेलंगाना राज्य में काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। विशेषकर हुसैन सागर झील में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हुए हैं। उन्होंने लेजर क्लास असोसिएशन अॉफ इंडिया, तेलंगाना खेल प्राधिकरण (सैट्स) एवं मेजबान क्लब की खेल की मेजबानी पर सराहना की।

अवसर पर ले. जनरल परमजीत सिंह (कमोडोर ईएमई सेलिंग संघ) ने कहा कि इस वर्ष हैदराबाद सेलिंग सप्ताह के तहत विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ियों की अत्यधिक प्रविष्ठियाँ प्राप्त हुई हैं। देशभर के विभिन्न संघों एवं सेलिंग क्लबों से अब तक लगभग 170 प्रविष्ठियाँ प्राप्त हुई हैं, जिनमें 15 महिला सेलर भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मेजबान तेलंगाना राज्य से अब तक 28 सेलरों ने अपना नाम दर्ज कराया है। ले. जनरल ने अाशा जतायी कि हैदराबाद सेलिंग वीक के दौरान सेलरों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
अवसर पर ले. जनरल ए.एस. भिंदर, मिल्ट्री ट्रेनिंग के महानिदेशक शशिधर बच्चू, मेजर जनरल टी.एस.ए. नारायणन, वाइस कमोडोर ईएमईईएसए भी उपस्थित थे।
Comments System WIDGET PACK