सैट्स ने किया अरूणा का सम्मान

SATS honours Aruna Reddy 1July2018
हैदराबाद, 30 जून-(सी. सुधाकर)
तेलंगाना खेल प्राधिकरण के अाला अधिकारियों ने तेलंगाना की महिला जिम्नास्टिक क्वीन बुद्धा अरूणा रेड्डी का अागामी सितंबर माह में इंडोनेशिया के जकार्ता में अायोजित होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय जिम्नास्टिक टीम में चयन होने पर सम्मान किया। अाज यहाँ बशीरबाग स्थित लाल बहादुर स्टेडियम के प्रांगण में अरूणा रेड्डी ने हाल ही में विश्व जिम्नास्टिक में काँस्य पदक जीतकर तेलंगाना का झंडा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लहराया।

अरूणा रेड्डी की इस उपलब्धि के बाद एशियन गेम्स में भी तेलंगाना के जिम्नास्टिक प्रेमी एवं प्रशिक्षकों को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। हालाँकि तेलंगाना से अरूणा रेड्डी के अलावा 11 और विभिन्न खेलों के खिलाड़ी एवं अधिकारी भाग लेंगे। बैडमिंटन श्रेणी में तेलंगाना की साइना नेहवाल, सिक्की रेड्डी, गायत्री गोपीचंद, सुमित रेड्डी, बी. साई प्रणीत, रायफल शूटिंग में रश्मि, मुक्केबाज़ी में हुसामुद्दीन, रिदामिक जिम्नास्टिक में मेघना रेड्डी, एथलेटिक्स में दुतिचंद, रोइंग में इस्माइल बेग भाग लेंगे। प्रशिक्षक टी. साई कुमार एवं मुख्य प्रशिक्षक पुल्लेला गोपीचंद होंगे। प्राधिकरण के चेयरमैन ए. वेंकटेश्वर रेड्डी, वीसीएण्डएमडी ए. दिनकर बाबू, ओलंपिक असोसिएशन अॉफ तेलंगाना के अध्यक्ष प्रो. के. रंगाराव, महासचिव एस.अार. प्रेमराज ने अरूणा रेड्डी का सम्मान किया।
Comments System WIDGET PACK