उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 114 अंक चढ़ा

मुंबई, 3 जुलाई-(भाषा)
बंबई शेयर बाज़ार का सेंसेक्स अाज उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 114 अंक चढ़कर 35,378.60 अंक पर पहुँच गया। रूपये में सुधार के बीच संस्थागत निवेशकों के समर्थन से बाज़ार में तेजी अाई। शेयर ब्रोकरों ने कहा कि मिले-जुले वैश्विक रूख के बीच हालिया गिरावट वाले शेयरों में मूल्यवर्धन की खरीदारी से बाज़ार को लाभ हुअा। रूपये के अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरने से भी बाज़ार को राहत मिली।

बंबई शेयर बाज़ार का 30- शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रूख के साथ खुलने के बाद 35,445.21 अंक के उच्च स्तर तक गया। फार्मा और अाईटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाज़ार को फायदा हुअा। अंत में सेंसेक्स 114.19 अंक या 0.32 प्रतिशत के लाभ से 35,378.60 अंक पर बंद हुअा। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 159 अंक टूटा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.60 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,699.90 अंक पर बंद हुअा। कारोबार के दौरान यह 10,630.25 से 10,713.30 अंक के दायरे में रहा।
Comments System WIDGET PACK