विदेशी तनातनी का असर घरेलू शेयरों पर

share market
मुंबई, 18 जून
अमेरिका व चीन की व्यापार शुल्क की लड़ाई के बीच स्थानीय शेयर बाज़ारों में अाज धातु, बैंक व अाईटी शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा और प्रमुख शेयर सूचकांक गिर कर बंद हुए।
   कारोबारियों का कहना है कि अमेरिका व चीन के एक-दूसरे के खिलाफ व्यापार में ऊँचे शुल्क लगाने से निवेशक सतर्वता बरत रहे हैं। बंबई शेयर बाज़ार का सेंसेवÌस लगभग 74 अंक टूटकर 35,548.26 अंक पर और नेशनल स्टॉक एवÌसचेंज का निफ्टी 17.85 अंक टूटकर 10,799.85 अंक पर बंद हुअा।
जियोजित फिनांशल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि वैश्विक बाज़ारों से कमजोरी के संकेत के बीच स्थानीय शेयर बाज़ारों कारोबार सीमित दायरे में रहा। अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते कारोबारी तनाव को लेकर बाज़ार में चिंता है।
उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में धीरे-धीरे मजबूती अा रही है जबकि निवेशकों को ओपेक व रूस की इस सप्ताह होने वाली बैठक का इंतजार है, जिसमें अापूर्ति कटौती में ढील के बारे में कोई फैसला हो सकता है।
तीस शेयर अाधारित सेंसेवÌस सुबह 35,698.43 अंक पर सुधरकर खुला। कारोबार के दौरान यह 35,721.55 अंक तक चढ़ा हालाँकि बाद में बिकवाली दबाव से 35,518.73 अंक तक गिर गया था। सेंसेवÌस अंतत: 73.88 अंक की गिरावट दिखाता हुअा 35,548.26 अंक पर बंद हुअा। शु¯ावार को सेंसेवÌस 22.32 अंक चढ़कर बंद हुअा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 17.85 अंक टूटकर 10,800 अंक से नीचे अा गया और 10,799.85 अंक पर बंद हुअा। कारोबार के दौरान यह 10,830.20 और 10,787.35 अंक के दायरे में रहा।
बीएसई के सूचकांक अाधारित 30 शेयरों में वेदांता शामिल हुअा है, जबकि डॉ. रेड्डाज का शेयर इससे बाहर हो गया है। बिकवाली दबाव से वेदांता का शेयर सबसे अधिक 2.70 प्रतिशत टूटा। टाटा स्टील के शेयर में 1.28 प्रतिशत की गिरावट अाई। इसी तरह कोटक महिंद्रा , भारती एयरटेल, कोल इंडिया, एविÌसस बैंक, इन्फोसिस, एचयूएल, ओएनजीसी, अदाणी पोर्टस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, हीरो मोटोकार्प, एसबीअाई, अाईटीसी, एशियन पेंट्स व विप्रो का शेयर गिरावट के साथ बंद हुअा।
वहीं अाईसीअाईसीअाई बैंक , टाटा मोटर्स, बजाज अाटो, मारूति सुजुकी, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, यस बैंक, पावरग्रिड तथा अारअाईएल के शेयर लाभ के साथ बंद हुए।
Comments System WIDGET PACK