कंपनियों के शेयरों में गिरावट से शेयर बाज़ार गिरा

Stocks drop by falling shares of companies
मुंबई, 23 मई
बंबई शेयर बाज़ार का सेंसेवÌस अाज 306 अंक गिरकर 34,344.91 अंक पर बंद हुअा, जो पिछले एक महीने का निचला स्तर है। ईंधन की बढ़ती कीमतें और भू-राजनैतिक चिंताअों के बढ़ने से निवेशकों ने सुरक्षित निकासी के चलते जोरदार बिकवाली की, जिसका असर बाज़ार पर दिखा। अाज की गिरावट की प्रमुख वजह धातु और तेल कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली होना रहा।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बोझ को बांटने के लिए सरकार की ओर से कहे जाने की संभावना के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम, इंडियन अॉयल, ओएनजीसी और अॉयल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में बिकवाली का रूख देखा गया।
वहीं धातु कंपनियों के शेयरों के लिए यह सबसे खराब प्रदर्शन का सत्र रहा। वेदांता के शेयर में 6.23 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के तूतीकोरन तांबा संयंत्र के बाहर विरोध प्रदर्शन और पुलिस फायरिंग में नौ लोगों की जान जाने की घटना इसकी मुख्य वजह रही।
वहीं वैश्विक स्तर पर अमेरिका-चीन के बीच व्यापार मुद्दों पर जारी तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उत्तर कोरिया के साथ प्रस्तावित शिखर वार्ता पर मंडराते अाशंका के बादलों ने वैश्व्कि रूझानों को प्रभावित किया। इसका असर भी घरेलू बाज़ार पर दिखा।
बंबई शेयर बाज़ार का 30 कंपनियों के शेयरों पर अाधारित सेंसेवÌस अाज 306.33 अंक यानि 0.88 प्रतिशत गिरकर 34,344.91 अंक पर बंद हुअा। हालाँकि इसकी शुरूअात अाज काफी बेहतर रही यह 34,656.63 अंक पर खुला और दिन में कारोबार के समय 34,668.47 अंक तक पहुँच गया।
सेंसेवÌस का 19 अप्रैल के बाद यह सबसे निचला स्तर है, तब यह 34,427.29 अंक के निचले स्तर पर बंद हुअा था। इसी प्रकार 50-कंपनियों के शेयरों पर अाधारित नेशनल स्टॉक एवÌसचेंज का निफ्टी 106.35 अंक यानी 1.01 प्रतिशत घटकर 10,430.35 अंक पर बंद हुअा है। दिन में कारोबार के दौरान यह 10.417.80 से 10,533.55 अंक के दायरे में रहा। हालाँकि, अारंभिक अाँकड़ों के अनुसार कल विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,651.63 करोड़ रूपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू सांस्थानिक निवेशकों ने 1,496.83 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीद की। जियोजित फाइनेंशियल सर्विस के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि विश्व व्यापार वार्ताअों को लेकर बनी निराशा और चौथी तिमाही के परिणाम अपेक्षानुरूप नहीं रहने से बाज़ार धारणा प्रभावित हुई। इसके अलावा रूपये में जारी गिरावट ने भी इस पर असर डाला।
सेंसेवÌस पर सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा स्टील रही जिसका शेयर 6.57 प्रतिशत गिरा, वहीं ओएनजीसी के शेयर में 4.75 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
इसी प्रकार इंडसइंड बैंक के शेयर में 2.80 प्रतिशत, अाईटीसी में 1.92 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट में 1.80 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.58 प्रतिशत, एचडीएफसी लिमिटेड में 1.43 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.41 प्रतिशत, बजाज अॉटो में 1.26 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.22 प्रतिशत, कोटक बैंक में 1.14 प्रतिशत, कोल इंडिया में 0.95 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में 0.78 प्रतिशत, इंफोसिस में 0.70 प्रतिशत, मारूति सुजुकी में 0.68 प्रतिशत, विप्रो में 0.68 प्रतिशत, हिंदुस्तान युनिलीवर में 0.66 प्रतिशत, एविÌसस बैंक में 0.56 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 0.55 प्रतिशत, टीसीएस में 0.31 प्रतिशत, सन फार्मा में 0.23 प्रतिशत और यस बैंक में 0.06 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।
Comments System WIDGET PACK