स्विस सपना टूटा, स्वीडन जीता

Swiss lose, Sweden dream big 4July2018
सेंट पीटर्सबर्ग, 3 जुलाई-(एएफपी)
एमिल फोर्सबर्ग के एकमात्र गोल की मदद से स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से हराकर 24 साल में पहली बार फीफा विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम पर खेला गया यह मुकाबला बेहद उबाऊ रहा और कोई भी टीम उम्दा फुटबाल का प्रदर्शन नहीं कर सकी।  स्विट्जरलैंड के माइकल लांग को इंजुरी टाइम में लालकार्ड देखना पड़ा, जिन्होंने मार्टिन ओल्सन को बाधा पहुँचाई थी। रैफरी दामिर स्कोमिना ने पेनल्टी का फैसला वीडियो रिव्यू पर छोड़ा, लेकिन पेनल्टी क्षेत्र के बाहर बाधा पहुँचाये जाने के कारण स्वीड़न के खिलाड़यिं की माँग को खारिज कर दिया। स्वीड़न के लिये एकमात्र गोल दूसरे हाफ में फोर्सबर्ग ने किया। स्वीडन 1994 के बाद पहली बार विश्व कप के अंतिम अाठ में पहुँचा है।

उनकी यहाँ तक की राह अासान नहीं रही है और ज्लाटन इब्राहिमोविच के बगैर भी एक ईकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए वे यहाँ तक पहुँचे हैं। अब अंतिम अाठ में उसे हलके में नहीं लिया जा सकता। स्वीड़न के डिफेंडर माइकल लस्टिग को पीला कार्ड देखना पड़ा, जिससे वह समारा में शनिवार को क्वार्टरफाइनल नहीं खेल सकेंगे। ब्राजील और मैक्सिको तथा बेल्जियम और जापान के मैच पेनल्टी शूटअाउट तक खिंचने के बाद लग रहा था कि यह मुकाबला भी निर्धारित समय में समाप्त नहीं होगा। दोनों टीमें बेहद रक्षात्मक खेल दिखा रही थी। धीमी शुरूअात के बाद अाखिर में स्वीडन को लगातार हमलों पर सफलता मिली और फोर्सबर्ग ने दूसरे हाफ में गोल दागा। स्विट्जरलैंड दो बार बराबरी का गोल करने के करीब पहुँचा, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
Comments System WIDGET PACK