मुस्लिम बंधुअों के चेहरे पर प्रसन्नता दिख रही है : हरीश राव

telangana harish rao
मेदक, 5 जून
भारी सिंचाई-मंत्री हरीश राव ने कहा कि तेलंगाना राज्य का गठन होने के बाद से राज्य के मुस्लिम बंधुअों के चेहरों पर खुशी दिखाई दे रही है। रमजान पर्व के अवसर पर अाज मेदक में मंत्री ने 1,250 मुस्लिम परिवारों में राज्य सरकार की ओर से वðा वितरित किए। उन्होंने कहा कि मुसलमानों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव कई कार्यक्रम अायोजित कर रहे हैं। शादी मुबारक योजना के अंतर्गत गरीब मुस्लिम युवतियों के विवाह के लिए सरकार की ओर से 1,00116 रूपये की अार्थिक सहायता दी जा रही है।
हरीश राव ने कहा कि मेदक में दो करोड़ रूपये की लागत से शादीखाने का निर्माण किया जा रहा है। शीघ्र ही यह पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शादी मुबारक की राशि से सरकार द्वारा निर्मित शादीखाने में मुस्लिम बंधु अपनी पुत्रियों का विवाह कम खर्च से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईदगाह तथा मस्जिदों के मरम्मत कार्यों के लिए राज्य सरकार की ओर से दो करोड़ रूपये मंजूर किए गए हैं। उसी प्रकार गरीब अल्पसंख्यक विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए राज्य में 250 अावासीय स्वूल मुख्यमंत्री ने अारंभ किए। उन्होंने अागे कहा कि मेदक में वर्तमान समय में अल्पसंख्यक अावासीय स्वूल के अलावा बालिकाअों के लिए एक अन्य स्वूल मंजूर करने की घोषणा वे कर रहे हैं।
Comments System WIDGET PACK