नार्म में राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित

The closing ceremony of the Official Language Fortnight was organized in Naarm.
हैदराबाद, राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय द्वारा गत 14 सितंबर को सूरत गुजरात में गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित हिन्दी दिवस और द्वितीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के भव्य समारोह में सहभागिता द्वारा राजभाषा संकल्प का शुभारंभ किया गया। अकादमी के अधिकारियों / कर्मचारियों के लिए विभिन्न हिन्दी प्रतियोगिताएँ जैसे वाक्, केवल एक मिनट, कविता पाठ, समाचार, आलेखन-टिप्पण इत्यादि आयोजित की गई। वैज्ञानिकों के लिए भी विशेषतः मूल हिन्दी वैज्ञानिक लेखन एवं पीजीडीएमए विद्यार्थियों के लिए गायन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई। राजभाषा पखवाड़े का समापन समारोह गत शुक्रवार को आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. जे. रेणुका संयुक्त निदेशक, राजभाषा ने सभा का स्वागत किया और कार्यक्रम का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
 
विवेक पुरवार, प्रशासनिक प्रमुख एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (वरिष्ठ ग्रेड) ने सभी को हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा कहा कि आज के वैज्ञानिक युग में कई डिजिटल सुविधाएँ प्राप्त हैं, जिनके प्रयोग द्वारा सभी कर्मचारी ई-ऑफिस में हिन्दी में कार्य कर सकते हैं। डॉ. सी. एच. श्रीनिवास राव, निदेशक नार्म ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हिन्दी में कार्य करना हम सबका दायित्व है। उन्होंने अकादमी में भाषा अध्ययन, प्रयोगशाला के माध्यम से 4 द्रविड़ भाषाओं को फोकार्स वैज्ञानिक प्रशिक्षणार्थियों को सिखाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। निदेशक महोदय ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि राजभाषा के बंधन में सभी सदस्य विशेषतः वैज्ञानिक संकाय जुड़े रहे, यह गौरवनीय है। उन्होंने एसएसजी कर्मचारियों के लिए सम्पन्न हिन्दी हस्ताक्षर अभियान पर संतोष व्यक्त किया। आपने वैज्ञानिक समुदाय एवं तकनीकी अधिकारियों से हिन्दी में पुस्तकें लिखने का आग्रह किया। अत्यंत खुशी के वातावरण में राजभाषा उत्सव सम्पन्न हुआ।
Comments System WIDGET PACK