सालासर हनुमान मंदिर में देवों का द्रव्य एवं पुष्पाधिवास संपन्न

The offerings of the deities and the Pushpadhivas  In Salasar Hanuman temple

हैदराबाद- श्री सालासर हनुमान मंदिर जगतगिरीगुट्टा में द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं दुर्गा माता मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के चतुर्थ दिन मंडल पूजन एवं विराजमान देवी देवताओं का अभिषेक किया गया।

आज यहाँ मंदिर परिसर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मड्डां पूजा विधान में भगवान की मूर्तियों का द्रव्य अधिवास और शाम के समय पुष्पाधिवास किया गया। सभी भक्तों ने नूतन वñा एवं अलौकिक आभूषणों से भगवान का अलंकार किया। इसके बाद भगवान का अधिवास नाना प्रकार के सुगंधित पुष्पों से किया गया। प्राण प्रतिष्ठा का कार्य आचार्य कमल दाहिमा, चेन्नई के आचार्यत्व में जारी है। शुक्रवार, 8 जुलाई को भगवान का गंधोदक वास किया जाएगा, जिसमें अनेक प्रकार के सुगंधित द्रव्य भगवान को अर्पित किए जाएँगे। दोपहर 3 बजे से पंच कुण्डीय यज्ञ किया जायेगा। रात 7 बजे से भगवान के सभी विग्रहों को रथ में विराजमान कर नगर भ्रमण यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली जाएगी। शनिवार, 9 जुलाई को प्रात: 7.31 से 9 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा। सुबह 9.30 बजे से सभी भक्तों को भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंग स्वरूप के अभिषेक का अवसर दिया जाएगा। दोपहर 1 बजे से भंडारा महाप्रसाद का आयोजन होगा। सालासर मंदिर ट्रस्ट ने सभी भक्तों से बारह महादेव, शिव परिवार एवं माँ दुर्गा के अलौकिक दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया। मंदिर में ब्रह्मचारी बटुकों द्वारा महा मृत्युंजय का जाप, गौरी महामंत्रम एवं विद्वान ब्राह्मण पंडितों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ किया जा रहा है।

कार्यक्रम में प्रÔलाद गोयल, नवीन तुलस्यान, अरुण तुलस्यान, जगदीश सौंथलिया, पवन सौंथलिया, अजय सौंथलिया, किशन अग्रवाल, राम किशोर टिबड़ेवाल, आनंद अग्रवाल, सुरेन्द्र गर्ग, कैलाश चौधरी, श्यामसुंदर अग्रवाल, संजय सर्राफ, सुनील, गौरीशंकर मित्तल, विशंभर अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, नवनीत मदान, सरोज दधीचि, गोविंद अग्रवाल, प्रभुदयाल केड़िया, रामलाल भाटी एवं मांगीलाल ने सपरिवार हिस्सा लिया।
Comments System WIDGET PACK