वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब का भ्रमण कार्यक्रम संपन्न

Tour of senior citizens of Kesari Club completed 3July2018
हैदराबाद, 2 जुलाई-(मिलाप ब्यूरो)
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव मिलन, हैदराबाद के तत्वावधान में वरंगल स्थित माँ सरस्वती विद्या मंदिर एवं एदलाबाद स्थित बालाजी मंदिर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए दर्शन-वंदन व भक्ति-मनोरंजन का कार्यक्रम अायोजित किया गया। अाज यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में हर्षकुमार मुणोत (चेयरमैन), मीना मुथा (अध्यक्ष), सीमा सिंघी (महामंत्री) ने उक्ताशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एस.डी. हॉल, रामकोट से पाँच बसों द्वारा लगभग 250 वरिष्ठजनों ने वरगल के लिए प्रस्थान किया। सदस्यों ने सरस्वती माता, गणेश मंदिर व शनि मंदिर के दर्शन-वंदन किए। तत्पश्चात सभी के लिए भक्ति-मनोरंजन कार्यक्रम का अायोजन किया गया। विजया बाई मुणोत द्वारा गायत्री मंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुअा। अवसर पर नवकार महामंत्र का भी उच्चारण किया गया। हर्षकुमार मुणोत ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर अक्षराभ्यास के लिए जाना जाता है। केसरी क्लब हेतु चेयरपर्सन (नई दिल्ली) किरण चोपड़ा ने भी शुभ संदेश दिया है। इस बात का भी हर्षकुमार ने जिक्र किया। सलाहकार संपतराज कोठारी ने कहा कि बुजुर्गों के लिए यह संस्था कार्यक्रम की रूपरेखा पर अभ्यास करती है। भविष्य में ढोला-री-ढाणी में कार्यक्रम अायोजित करने पर विचार किया जायेगा। मार्गदर्शक डॉ. अहिल्या मिश्र व शिवराज सोनी ने कहा कि शनै शनै संस्था बुजुर्गों के दिलों में जगह बना रही। भविष्य में अापसी सहयोग से ऐसे अनेक अायोजन किए जाएँगे।

अवसर पर कार्यक्रम में सहयोगदाता रेखराज नरेश कुमार श्री श्री माल, ए क्लास मार्बल के कुलदीप भंडारी, पुरूषोत्तम चंद्रकांता सोनी, जवाहरमल सुरेंद्रकुमार सिंघी, बाबिता अग्रवाल, बसंत अरूणा शाह, गोपाल अारती पुरोहित का शॉल माला से सम्मान किया गया। सहयोगी नीलम सेठी, संजू बाफना, सरोज नाहटा, संतोष गांधी मेहता का अाभार जताया गया। रजनीकांत भाई शाह ने कहा कि संस्था दो पीढि़यों को नहीं, बल्कि तीन पीढि़यों को जोड़ने का कार्य कर रही है। अवसर पर संयोजक मदन लुणावत (सलाहकार), प्रेम मरलेचा, सुधीर लोढ़ा ने भजन प्रस्तुत किये। इसके अलावा लक्ष्मीनिवास शर्मा, पुरूषोत्तम सोनी, ममता गुप्ता, सरोज अग्रवाल, उार्मिला दक, रेणुका मेहता, नरेंद्र सावड़यि ने भी भजन प्रस्तुत किए। बच्चों ने गणेश स्त्रोत व संस्कृत में श्लोकों की प्रस्तुति दी। अवसर पर अायोजित `मन की बात' सत्र में बसंत शाह ने कहा कि संस्था द्वारा बुजुर्गों के लिए ऐसे सराहनीय कार्य हेतु अांतरिक लगन, संगठन की मजबूती विशेष भूमिका निभाती है। इसके लिए पूरी टीम को साधुवाद। इस दौरान सुखमोहन अग्रवाल ने भी विचार व्यक्त किये।

सांस्कृतिक सत्र के दौरान संयोजिका अरूणा शाह ने मनोरंजन से भरपूर संगीतमय चिट्ठी गेम खिलाया, जिसमें राजकुमारी विजयवर्गीय, विभा विजयवर्गीय, चुन्नीलाल कांता शाह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वन मिनट गेम में गणेश सोनी, पुष्पा मेहता, तारा शर्मा, जे. विमला, सूर्यकांत मित्तल, शांतिलाल चंद्रकला कोठारी, चंद्रकांत सावित्री शाह विजेता रहे। अवसर पर भक्ति सोनी का जन्मदिन भी मनाया गया। अायुषी सिंघी का प्रशंसनीय सहयोग रहा। अन्नराज शिवराज रायसोनी की ओर से मंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित भोजनशाला हेतु वेजीटेबल कटिंग मशीन भेंट की गई। मध्याह्न भोजन के पश्चात एदलाबाद स्थित बालाजी मंदिर में दर्शन किए गए। चुन्नीलाल शाह, मदन लुणावत, हीराबेन दंड, रमेश मणियार, कि शोर कामदार, ममता गुप्ता, मंजुला शाह, कमला सुराणा, मानमल जैन, ज्ञानचंद नवीन कुमार खिंवसरा, हंसा मनोहरलाल शाह, ललित मीना मुथा, शांतिलाल कोठारी, रवींद्र तिवारी, रूपा महेंद्र नागोरी, गिरीराज भट्टड़, डायचंद दक, रिद्धी संघवी अादि ने सहयोग राशि लिखवाई।

भोजन व्यवस्था में नरेश श्रीश्रीमाल, सुधीर लोढ़ा, मदनचंद लुणावत, जे. पारसमल, प्रेम मरलेचा, किरीट शाह, मयूर पुरोहित, ललित मुथा, प्रिया कोठारी, अारती पुरोहित, संतोष गांधी मेहता, हंसा जगदीश सावड़यि अादि ने सहयोग प्रदान किया। रूपा नागोरी, सविता रायसोनी ने पुरस्कार व्यवस्था, रतनचंद कटारिया, अरूणा कटारिया, प्रेमलता छाजेड़, लीला कोठारी, साधना पितलिया ने प्रवेश फॉर्म व पहचान-पत्र वितरण, बसंत शाह, सुरेश गुगलिया, जे. पारसमल कटारिया, महेन्द्र नागोरी, ने बस व्यवस्था व अन्य कार्यों में सहयोग प्रदान किया। सीमा सिंघी ने महावीर को-अॉ.अ. बैंक, मंदिर ट्रस्ट के सहयोग के प्रति अाभार जताया। मीना मुथा ने कार्यक्रम का संचालन किया। पुरूषोत्तम कड़ेल ने सावन पर अाधारित गीत प्रस्तुत किए।
Comments System WIDGET PACK