छेड़छाड़ संघ को बदनाम करने की चाल : वैद्य

Trick to defame tampering
नई दिल्ली, 8 जून-
नागपुर में अपने कार्य¯ाम में प्रणव मुखर्जी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर जारी करने की निंदा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अाज कहा कि यह जान-बूझकर संघ को बदनाम करने की विभाजनकारी राजनीतिक ताकतों की चाल है, जिन्होंने डॉ. मुखर्जी को इस समारोह में भाग लेने से रोकने और विरोध करने का काम किया था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सर कार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने एक बयान में कहा कि वुछ विभाजनकारी राजनीतिक तत्वों ने नागपुर में कल अायोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समारोह से जुड़ी एक झूठी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को प्रार्थना की मुद्रा में दिखाया गया है। वैद्य ने कहा कि इन्हीं ताकतों ने डॉ. मुखर्जी को इस समारोह में भाग लेने से रोकने और विरोध करने का काम भी किया था और अब ये हताश ताकतें संघ को बदनाम करने के लिये इस प्रकार की घटिया चालें चल रही हैं। संघ के सह सर कार्यवाह ने कहा, हम जान-बूझकर संघ को बदनाम करने के लिये इन विभाजनकारी राजनीतिक ताकतों द्वारा चलाई जा रही, ऐसी वुत्सित चालों की निंदा और निषेध करते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रणव मुखर्जी की पुत्री और कांग्रेस की नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कल अारएसएस के कार्य¯ाम से जुड़ी मुखर्जी की तस्वीरों के साथ छेड़-छाड़ करके सोशल मीडिया में शेयर किए जाने पर कहा था, देखिए, मुझे इसी का डर था और इसके बारे में मैंने अपने पिता को अागाह किया था। उन्होंने कहा था कि वुछ घंटे भी नहीं बीते कि भाजपा एवं अारएसएस का डर्टी ट्रिवÌस विभाग अपने काम में जुट गया।
Comments System WIDGET PACK