एमसेट लीक मामले में दो और अंदर

हैदराबाद, 5 जुलाई-(मनीष सिंह)
हैदराबाद की सीअाईडी पुलिस ने एमसेट-2016 प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में दो और अारोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी से मामले में गिरफ्तार अारोपियों की संख्या 90 पहुँच गई है।

सीअाईडी पुलिस ने बताया कि एमसेट-2016 प्रश्न पत्र लीक प्रकरण में श्री चैतन्या जूनियर कॉलेज, चैतन्यपुरी के डीन मार्गदर्शनी कॉलोनी, कोत्तापेट निवासी वी.वासू बाबू (50) और नारायणा व चैतन्या कॉलेजों के एजेंट सत्तूर, गुंटूर निवासी कम्मा वेंकट शिवनारायण राव उर्फ नारायण राव (54) को गिरफ्तार किया गया। दोनों अारोपी मामले के मुख्य अारोपी डॉ. धनंजय तकीर और डॉ. संदीप कुमार के साथ मिले हुए थे। दोनों ने एमसेट-2016 की परीक्षा के दौरान लीक किए गए प्रश्न पत्र के लिए मेडिकल छात्रों की पढ़ाई हेतु भुवनेश्वर में लगाये गये कैम्प में हैदराबाद से 6 विद्यार्थियों को भेजा था। इसके बदले प्रत्येक विद्यार्थी से दोनों ने 35 लाख रूपये वसूले और डॉ. धनंजय और संदीप कुमार को दिए। इनके द्वारा भेजे गये 6 छात्रों में से 3 छात्रों ने एमसेट परीक्षा में लीक प्रश्न पत्र के अाधार पर अच्छा रैंक हासिल किया। दोनों अारोपियों को अाज गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
Comments System WIDGET PACK