क्वार्टर्स में उरूग्वे

Uruguay in quarterfinals 1July2018
सोच्ची, 30 जून-(एजेंसियाँ)
विश्व कप के दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल में उरूग्वे ने पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ उरूग्वे ने 8 साल बाद क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया, जहाँ उनका मुकाबला 6 जुलाई को फ्रांस से होगा। दोनों टीमों के बीच ये तीसरा अंतर्राष्टीय मुकाबला था, जिसमें उरूग्वे को पहली जीत हासिल हुई। इससे पहले पुर्तगाल ने 1 जीता था और 1 ड्रॉ रहा था। उरूग्वे के लिए इस मैच में एडिंसन कवानी ने 7वें और 62वें मिनट में गोल किया। कवानी ने इस विश्व कप में तीन किए हैं। वहीं, पुर्तगाल के लिए डिफेंडर पेपे ने 55वें मिनट में टीम के लिए एक मात्र गोल किया। रोनाल्डो को 90.3 मिनट में विश्व कप में दूसरा यलो कार्ड मिला। विश्व कप के पहले प्री-क्वार्टरफाइनल में फ्रांस ने लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना को 4-3 से हराकर बाहर कर दिया था।

उसके बाद दूसरे प्री-क्वार्टरफाइनल में पुर्तगाल की हार के साथ रोनाल्डो भी अब विश्व कप में नहीं दिखेंगे। दोनों टीमों के हारने के बाद दुनिया के दो सबसे बेहतरीन फुटबालर अब इस विश्व कप में नहीं दिखेंगे। रोनाल्डो ने 4 मैच में 4 गोल किए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल था। वहीं, मेसी 4 मैच में केवल 1 ही गोल कर पाए। हालांकि, उन्होंने 2 गोल एसिस्ट जरूर किए। उरूग्वे ने मैच में पहला बदलाव करते हुए 63वें मिनट में बेंटाकुर की जगह रोड्रिगेज को मैदान पर भेजा। उसके बाद उसने 74वें मिनट में एडिंसन कवानी की जगह स्टुअानी और 81वें मिनट में नांडेज की जगह सांचेज को मैदान पर उतारा। वहीं, पुर्तगाल ने 65वें मिनट में एड्रियन की जगह करेस्मा, 74वें मिनट में गुएडेज की जगह अांद्रेस सिल्वा और 84वें मिनट में मारियो की जगह फर्नांडेज को मैदान पर भेजा।






Comments System WIDGET PACK