वाजपेयी अस्पताल में भताa, हालत स्थिर

Vajpayee hospital stays stable, condition

नई दिल्ली, 11 जून
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को दिल्ली स्थित अॉल इंडिया इंस्टीट्यूट अॉफ मेडिकल साइंस (एअाईअाईएमएस) में भताa कराया गया है। वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए एअाईअाईएमएस में भताa कराया गया है। उनकी हालत सामान्य है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने पर अभी फैसला नहीं हुअा है। वह एअाईअाईएमएस के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एअाईअाईएमएस में लाया गया है।
इससे पहले पूर्व पीएम की सेहत को लेकर एम्स का बयान भी सामने अाया था, जिसमें कहा गया था कि वाजपेयी की हालत स्थिर है और गुलेरिया की देखरेख में डॉक्टरों की टीम जरूरी मेडिकल टेस्ट कर रही है। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी काफी समय से बीमार हैं। बीजेपी के संस्थापकों में शामिल वाजपेयी 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।
Comments System WIDGET PACK