पुलिसकार्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गाँववालों ने

अलवर, 2 जुलाई-(एजेंसियाँ)
ज़िले के नौगांवा पुलिस थाना इलाके में खेत की जुताई को लेकर सोमवार को विवाद हो गया। इस दौरान पुलिसकार्मियों को ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि गाँव थोकदार का बास में एक समुदाय विशेष के लोगों ने मुबारिकपुर निवासी दुलीचंद शर्मा की ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर रखा था। मामले की शिकायत एसडीएम रामगढ़ से की गई, जिस पर एसडीएम ने पुलिस के साथ ज़मीन से अतिक्रमण हटवा दिया।

इसके बाद से समुदाय विशेष के लोग दुलीचंद को धमकी दे रहे थे। खेत पर जब सोमवार को दुलीचंद जुताई करने पहुँचा, तो वहाँ दूसरे पक्ष ने झगड़ा शुरू कर दिया। इस पर पुलिस को जानकारी दी गई। जैसे ही पुलिस बल वहाँ पहुँचा, समुदाय विशेष की महिलाएँ भड़क गईं और गाली-गलौच करने लगीं। कुछ ही देर में हालात अनियंत्रित हो गए। समुदाय विशेष के लोगों ने वहाँ मौजूद पुलिसकार्मियों पर पत्थरबाज़ी की। इसके बाद उनको डंडे से पीटा। पुलिसकार्मियों ने भी बचाव में लाठीचार्ज किया। पुलिस ने इस घटना का वीडियो बना लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुँचे। मामले में नोगांव थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि समुदाय विशेष के 100 से ज्यादा लोगों ने पुलिस के साथ मारपीट की। इस दौरान अाधा दर्जन महिलाअों को गिरफ़्तार किया गया।
Comments System WIDGET PACK